आया यु मेरे सामने
की मुझे ही चौक्का दिया
खिल गया है मेरा दिल
जैसे गुलशन में कोई कमल
भर दिया तुने मेरे जीवन मैं नया रंग
अब मिलगई है मेरे सपनों को एक नया मंजिल
एक नई चमक है अब मेरे चेहरे मैं
मैं चलती हूँ ज़मीन पर मगर लगता है हूँ बादलों में
क्या जादू है तेरा जादूगर
है दिन पर लगता है रात मुझे