चुब्ने लगी है मुझे यह जिंदगी
दर्द से तड़पती हूँ मई,
क्यों है ये चुबन
और ये दर्द मुझे?
सांस लेना भी मुश्किल है
किस्से करू मई बयान
अपने दिल की हाल.
जाने न यह क्या है?
सहारे की तलाश है,
इस भवर से निकलने को
खुशी भी है,
तड़प भी है,
जलन भी है
क्यों है ये हाल?
No comments:
Post a Comment