Mar 25, 2009

Beethe Huye Pal

पल-पल तरसे उस पल के लिए,
पल आया भी तो कुछ पल के लिए...
सोचा था उसे ज़िन्दगी का एक हसीं पल बना लेंगे,
पर वोह पल रुखा भी तो कुछ पल के लिए..........


वोह पल ऐसा था की इंकार कर दिए,
दुनिया के डर से इकरार न कर पाये...
न थी ज़िन्दगी जिसके बिना मुमकिन,
उसने छोड़ दिया और हम कुछ न कर पाये.…..


मिला मौका दोबारा तो न कोयेंगे,
दिल की बातें न रोक पाएंगे,
लगाये दिल के पास उन्हें,
मोहबत की बातें कह जायेंगे…..


लगाये सीने में रख कर सर्र,
सुने दिल की वोह हर धड़कन,
न हो दूरी जिस्म जानो में,
एक हो सासें धड़कते दो बदन..…. "

Mar 4, 2009

പ്രണയം

പ്രണയം ഒരു മഞ്ഞു തുള്ളിപോലേ മൃദുലവും
സുതാര്യവും ആകുന്നു,
അതിന്റെ തണുപേറും തുള്ളികള്‍
മനസ്സിലേക്ക് അരിച്ചിറങ്ങുകയാണ്
പക്ഷേ പൊള്ളും വേനല്‍ നാംബുകള്‍ ഏറ്റെന്ന പോലേ ,
അവ അപ്രത്യക്ഷമാവുന്നല്ലോ,
ഒരു നിമിനേരത്തിന്നുള്ളില്‍...........