Apr 23, 2009

Tum…Sirf Tum


जबसे तुम मिले हो,

जिंदगी को एक नया आस मिला हैं.

कब तक रहेगी ये आस?


तुम हवा का झोंका बनकर छु जाते हैं मुझे,

और आचल उड़ा ले जाते हो,

क्या रहोगे तुम मेरे साथ हमेशा?


युही अजनबी बनके कब तक रहोगे?

आ जाओ मेरे सामने और लेलो मुझे अपने बाहों में.

खो जाए इस दुनिया की रंग में,

हमेशा, हमेशा के लिए.

No comments: